साल भर से रहता इंतज़ार
जिस दिन का बहनों को
भाईयों पे लुटाने को प्यार
ऐसा सुख देता है ये
रक्षा बंधन का त्यौहार
सुबह सवेरा सज धज के
आरती का थाल सजाये
भाई की राह देखती बहना
कब आ कर वो डोर बंधाये
बहना बैठी आस लगाये
कब भईया पे प्यार लुटाये
सुबह से वो भूखी बैठी
कभी थाल निहारे कभी
वो रस्ता देखे.....
कब आएंगे प्यारे भईया
खिल उठता मुरझाया चेहरा
जैसे ही दिखते
उसके भईया
बस भैया ना अब देर लगा
हल्दी कुमकुम चन्दन लगा
जल्दी से अब कलाई बढ़ा
हाथों में बहना का प्यार सजा
बहना को स्नेहयुक्त गले लगाके
भैया ने भी किये कुछ वादे
प्यारी बहना तू ना डरना
कोई हो मुश्किल मुझसे कहना
युग युग से है यही हुआ
हर बहना की है दुआ
गवाह बना है सम्पूर्ण संसार
सदा सलामत रहे ये प्यार
रिया
प्यारी बहना तू ना डरना
ReplyDeleteकोई हो मुश्किल मुझसे कहना
युग युग से है यही हुआ
हर बहना की है दुआ
गवाह बना है सम्पूर्ण संसार
सदा सलामत रहे ये प्यार
बहुत खूब ! सदा सलामत रहे ये प्यार :)AAMIN !