सपनो मे रोज आते हो तुम
एक छोटी सी मुस्कुराहट के साथ,
मैं आंचल मे छुपा लेती हूँ तुम्हे
कह्ती हूँ फिर तुमसे अपने दिल की बात;
तुम हँस कर चूम लेते हो मुझे,
मैं सिमट जाती हूँ फिर तुझमे,
तुम हल्के से जुल्फों मे ..
जब फेर देते हो अपना हाथ,
बहुत प्यारा लगता है ...
मुझे तुम्हारा वो एहसास !
सपनो मे रोज आते हो तुम
एक छोटी सी मुस्कुराहट के साथ!
रिया
No comments:
Post a Comment